WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, ऋषभ पंत बने नंबर-1

1. ऋषभ पंत ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद 54 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

1. ऋषभ पंत ऋषभ पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 38 मैचों में कुल 2731 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.

2. रोहित शर्मा रोहित शर्मा भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने WTC के 40 मैचों में 9 शतकों के साथ कुल 2716 रन बनाए हैं.

3. विराट कोहली विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-3 पर मौजूद हैं. उन्होंने WTC के 46 मैचों में 5 शतकों के साथ कुल 2617 रन बनाए हैं.

4. शुभमन गिल शुभमन गिल भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 36 मैचों में कुल 2512 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.

5. रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 43 मैचों में कुल 2232 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धतक लगाए हैं.