IPL 2025: पंत से पहले LSG के लिए ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं कप्तानी

पंत को कप्तानी लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को टीम का नया कप्तान बना दिया है.

टीम के मालिक ने की पुष्टि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को टीम के नए कप्तान बनाने की पुष्टि की. 

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में एलएसजी ने उन्हें सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दिल्ली की कर चुके हैं कप्तानी ऋषभ पंत लखनऊ में आने से पहले दिल्ली के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब वो लखनऊ की कप्तानी करते दिखेंगे.

केएल राहुल रिलीज आईपीएल ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. इसके बाद ऑक्शन में केएल राहुल पर दिल्ली कैपिटल्स ने दांव लगाया था.

ये खिलाड़ी कर चुके हैं कप्तानी आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिन्होंने पंत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं.

1. केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 2022 में आई थी. पहले सीजन में फ्रेंचाइजी ने टीम में केएल राहुल को शामिल किया था और उन्हें कप्तानी भी सौंपी थी.

2. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन भी कप्तानी कर चुके हैं. वो केएल राहुल की गौर मौजूदगी में टीम की कमान संभाली है.

3. क्रुणाल पांड्या (krunal pandya) केएल राहुल और निकोलस पूरन के अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी एलएसजी की कप्तानी कर चुके हैं. अब पंत चौथे खिलाड़ी होंगे, जो टीम की कमान संभालेंगे.