IPL 2025: 22 मैच के बाद कौन हैं सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 8 खिलाड़ीIPL 2025: 22 मैच के बाद कौन हैं सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 8 खिलाड़ी1. निकोलस पूरन लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 5 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 24 छक्के जड़ दिए हैं.2. मिचेल मार्श LSG के ओपनर मिचेल मार्श ने अब तक 5 मैचों में 15 छक्के ठोके हैं. वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.3. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अब तक 4 मैचों में 14 छक्के ठोके हैं.4. अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18वें सीजन में अब तक 5 मैचों में 12 छक्के जड़ दिए हैं.5. अनिकेत वर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अनिकेत वर्मा ने अब तक 5 मैचों में 12 छक्के लगा चुके हैं.6. प्रियांश आर्य पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने अब तक 4 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं. 7. साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अब तक 4 मुकाबलों में 9 छक्के लगाए हैं.8. जोस बटलर गुजरात टीम के ही खिलाड़ी जोस बटलर भी इस सीजन में अब तक 4 मैचों में 9 छक्के जड़े हैं.