जो रूट ने दिग्गज को छोड़ा पीछे, टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इंग्लैंड-भारत के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैंच में जो रूट (105) शतकीय पारी खेली.

39वां शतक रूट ने ओवल टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक ठोककर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया.

संगाकारा को छोड़ा पीछे श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक दर्ज है.

चौथे खिलाड़ी बने जो रूट ने संगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

तीन खिलाड़ी आगे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रूट से आगे रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं.

रूट रच सकते हैं इतिहास जो रूट अगर इसी रफ्तार से शतक लगाते रहे तो आने वाले एक से दो साल में वो इन दिग्गजों को पीचे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं.