करुण नायर रह गए पीछे, रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने ठोका सबसे ज्यादा रनकरुण नायर रह गए पीछे, रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने ठोका सबसे ज्यादा रनविदर्भ की जीत रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ ने बाजी मारते हुए 7 साल का सूखा खत्म कर दिया.मैच ड्रॉ केरल बनाम विदर्भ फाइनल मैच ड्रॉ हो गया. लेकिन पहली इनिंग में मिली 3 रनों के बढ़त के आधार पर विदर्भ को जीत मिली.करुण की भूमिका विदर्भ की जीत में टीम के स्टार खिलाड़ी करुण नायर ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहली इनिंग में 86 और दूसरी इनिंग में 135 रन बनाए.शानदार बल्लेबाजी करुण नायर पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे रह गए.यश राठौड़ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में करुण नायर के ही टीम के साथी खिलाड़ी यश राठौड़ ने बाजी मारी.960 रन बनाए यश राठौड़ ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 960 रन बनाए. उन्होंने 18 पारियों में इतने रन बनाए.करुण चौथे बल्लेबाज वहीं करुण नायर ने 16 इनिंग में कुल 863 रन बनाए. वो सबसे ज्याद रन बनाने वाले प्लेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे.