केएल राहुल ने लॉर्ड्स में ठोकी दूसरी सेंचुरी, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में राहुल का कमाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली.
लगाया दूसरा शतक
तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन केएल राहुल ने 53 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और देखते ही देखते शतक ठोक दिया.
शतक ठोकते ही हुए आउट
हालांकि, शतक ठोकने के बाद राहुल जल्द ही आउट हो गए. उन्होंने 177 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली.
2021 में पहला शतक
केएल राहुल का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ये दूसरा शतक था. इससे पहले वो साल 2021 में इस मैदान पर पहला शतक लगाया था.
लॉर्ड्स में राहुल
केएल राहुल ने इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर दो टेस्ट मैचों में दो यादगार शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
2021 में 129 रनों की पारी2021 में खेले गए दूसरे टेस्ट में राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे, जो भारत की 364 रनों की मजबूत शुरुआत की नींव बना था.
प्लेयर ऑफ द मैच
उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया और राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, क्योंकि उन्होंने 250 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के के साथ दमदार पारी खेली.
लॉर्ड्स में दो शतककेएल राहुल लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बने. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दिलीप वेंगसरकर ने किया था.