KL-अथिया के घर आने वाले है खुशखबरी, कराया मैटरनिटी फोटोशूटKL-अथिया के घर आने वाले है खुशखबरी, कराया मैटरनिटी फोटोशूटकेएल के घर खुशखबरी क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अतिया शेट्टी मां बनने वाली हैं.शेयर की तस्वीरें आथिया शेट्टी और केएल ने बेबी बम्प वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.नए पोज में कपल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए तस्वीरों में अथिया पति केएल के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं.लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये तस्वीरें लेटेस्ट फोटोशूट की है.रिलैक्स दिखे राहुल तस्वीरों में अथिया शेट्टी के पैरों पर केएल राहुल अपना सिर रखकर लैटे हुए दिख रहे हैं.अथिया की खुशी एक तस्वीर में अथिया शेट्टी खिलखिलाकर हंसती हुई दिख रही है.नवंबर में दी थी जानकारी अथिया शेट्टी ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस से शेयर की थी.शानदार प्रदर्शन अथिया के पति केएल राहुल हाल ही खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.