चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ये बड़े नाम

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं.

मिशेल मार्श ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी पीठ में चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बाहर हो चुके हैं.

मार्कस स्टोइनिस स्टोइनिस ने अचानक वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया जिसके चलते अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिखेंगे.

सैम अयूब पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके चलते अब उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा है.

एरिख नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज भी पीठ की चोट से उभर नहीं पाए हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

गेराल्ड कोइट्जे मांसपेशियों में खिंचाव के चलते कोइट्जे भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. उनको टीम में नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता था.

लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है. वो इस, समय मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया स्टार तेज गेंदबाज बुमराह बैक इंजरी से परेशान हैं और अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.