माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को 23 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
अवॉर्ड पाने वाले 64वें खिलाड़ी43 साल के माइकल क्लार्क को देश के प्रतिष्ठित क्रिकेटर्स की सूची में 64वें सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया है.
"सम्मानित महसूस कर रहा हूं"इस मौके पर क्लार्क ने कहा, "मैं उन महान खिलाड़ियों, आदर्शों और रोल मॉडल्स के साथ बैठकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिनकी कड़ी मेहनत से मैंने हमेशा प्रेरणा ली."
क्लार्क का शानदार करियरक्लार्क ने अपने 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 17,000 से अधिक रन बनाए.
कप्तानी रिकॉर्डवह 47 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे और 2013-14 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को शानदार 5-0 से जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया को बनया चैंपियनइसके अलावा, उन्होंने 2015 में घर पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का नेतृत्व किया और चैंपियन बने.
329 रन का रिकॉर्ड शतक2012 में भारत के खिलाफ एससीजी पर खेला गया 329 रन का रिकॉर्ड शतक और कैप टाउन में 151 रन की पारी ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था.
टेस्ट डेब्यू पर खेली 151 रन की पारीक्लार्क की बल्लेबाजी के कुछ यादगार पल में बेंगलुरु में टेस्ट डेब्यू पर 151 रन की शानदार पारी शामिल है. उन्होंने 28 टेस्ट शतक लगाए, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सबसे ज्यादा हैं.