मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में इस टीम के खिलाफ लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट का आंकड़ा पार किया.

पार किया 400 विकेट का आंकड़ा टेस्ट में स्टार्क के नाम 100 मैच में 402 विकेट हो गए हैं. आइए जानते हैं स्टार्क ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में किस टीम के खिलाफ कितने विकेट चटकाए हैं.

न्यूजीलैंड (37) न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क ने 2011-24 के बीच 10 टेस्ट मैच की 19 इनिंग में 37 विकेट निकाले हैं.

वेस्टइंडीज (44) स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2012 से 2025 के बीच 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 44 विकेट निकाले हैं.

साउथ अफ्रीका (47) साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार्क ने 2012-25 के बीच 10 टेस्ट मैच की 19 पारी में 47 विकेट चटकाए हैं.

पाकिस्तान (54) स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ 2014-24 के बीच 14 मैच की 28 इनिंग में 54 विकेट निकाले हैं.

श्रीलंका (57) स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ 2012-2025 के बीच 11 टेस्ट मैच की 21 पारी में 57 विकेट चटकाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/50 है.

भारत (66) साल 2012-25 के बीच स्टार्क ने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैच की 43 इनिंग में 66 विकेट चटकाए हैं.

इंग्लैंड (97) स्टार्क ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट इंग्लैंड के खिलाफ निकाले हैं. उन्हेंने 2013 से 2023 के बीच 22 टेस्ट मैच की 42 इनिंग में 97 विकेट निकाले हैं.