ODI में बतौर कप्तान 100+ छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में आधे भारतीय

1. सौरव गांगुली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 147 वनडे मैचों में कप्तानी की और 115 छक्के लगाए. वह कप्तान के तौर पर वनडे में 100+ छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

2. एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का छक्के जड़ने का स्टाइल अलग ही था. उन्होंने 103 मैचों में कप्तानी करते हुए 118 छक्के मारे.

3. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने 230 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 123 छक्के लगाए. वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

4. रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ 56 वनडे मैचों में ही कप्तानी की है और 126 छक्के जड़ चुके हैं. वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में धोनी के साथ टॉप पर हैं.

5. महेंद्र सिंह धोनी  भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने 200 वनडे मैचों में 126 छक्के लगाए. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

6. इयॉन मोर्गन  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 126 वनडे मैचों में 147 छक्के जड़े हैं और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है.