Padma Awards 2025: खेल जगत के 5 दिग्गजों को मिला सम्मान
पद्म अवॉर्ड की घोषणाकेंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड 2025 का ऐलान कर दिया है. कुल 139 लोगों को ये सम्मान मिला है.
तीन कटेगरी में दिया जाता है अवॉर्डपद्म अवॉर्ड तीन श्रेणी में दिया जाता है. इसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल है.
खेल जगत के दिग्गजों को मिला सम्मानपद्म अवॉर्ड में खेल जगत के पांच दिग्गजों को ये अवॉर्ड मिला है. इसमें एक को पद्म भूषण और चार को पद्म श्री मिला है.
पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh)हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण अवॉर्ड मिला है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
हरविंदर सिंह (Harvinder Singh)हरियाणा के रहने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्म श्री अवॉर्ड मिलेगा.
इनिवलाप्पिल मणि विजयन (Inivalappil Mani Vijayan)केरला के रहने वाले पूर्व पेशेवर क्रिकेटर इनिवलाप्पिल मणि विजयन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
आर अश्विन (R Ashwin)
इंटरनेशनल क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को पद्म श्री अवॉर्ड मिलेगा.
सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh)उत्तर प्रदेश के सत्यपाल सिंह को खेल जगत में उनके योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड मिला है.