मैराथन पारियों के लिए प्रसिद्ध द्रविड़ अपने मैराथन पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने भारत के लिए बतौर खिलाड़ी अनगिनत उपलब्धियां हासिल कीं और कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं.
वनडे क्रिकेट में किया था डेब्यू द्रविड़ ने 3 अप्रैल 1996 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
टेस्ट में दूसरा सर्वाधिक रन वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने बल्ले से 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13,265 रन बनाए.
टीम इंडिया के सफल कोच द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. द्रविड़ ने अपने करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक कायम है.
1. सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया, जो किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.
2. क्रीज पर बिताय सबसे ज्यादा समय द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उन्होंने कुल 44,152 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की.
3. बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
4. बिना "Duck" लगातार सबसे ज्यादा वनडे पारियां राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 120 वनडे पारियां खेलीं और इस दौरान कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.
5. डक हुए बिना सबसे ज्यादा लगातार पारियां द्रविड़ ने अपने करियर में 173 पारियां (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) खेली और इस दौरान भी वह कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.