रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बनाया खास रिकॉर्ड

चैंपियन इंडिया भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया.

न्यूजीलैंड को हराया 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

खास रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए.

उम्रदराज कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए.

इतने साल में बने विजेता रोहित ने 37 साल 313 दिन की उम्र में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

रोहित ने दिग्गज को पछाड़ा आइए जानते हैं इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन हैं.

ब्रायन लारा रोहित शर्मा ने दिग्गज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया. लारा ने साल 2004 में 35 साल 146 दिन की उम्र में खिताब जीता था.

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग ने साल 2009 में 34 साल 290 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.