Champions Trophy में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 7 टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का 9वां सीजन होगा. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 7 टीमें कौन-कौन से हैं.

7. साउथ अफ्रीका- 12 साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन की विजेता टीम है. प्रोटियाज टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें 12 में उसे जीत मिली है.

6. न्यूजीलैंड- 12 न्यूजीलैंड टीम साल 2000 में टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में भारत को हराकर खिताब जीता था. कीवी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 24 मैच खेलें हैं, जिसमें उसे 12 मैच में जीत मिली है.

5. ऑस्ट्रेलिया- 12 ऑस्ट्रेलिया साल 2006 और 2009 में ट्रॉफी पर कब्जा किया था. कंगारू टीम ने अबतक इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 मुकाबले में जीत मिली है.

4. वेस्टइंडीज- 13 2004 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर खिताब को अपने नाम किया था. कैरेबियाई टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 24 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 13 मैचों में जीत मिली है.

3. श्रीलंका- 14 श्रीलंका साल 2002 में भारत के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. वो मैच बेनतीजा रहा था. श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 14 मैच जीते हैं.

2. इंग्लैंड- 14 इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें से 14 मुकाबले में जीत मिली है. साल 2004 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

1. भारत- 18 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अब तक 29 मैच खेले हैं. जिसमें से 18 मैच में उसे जीत मिली है. भारत इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच  जीतने वाली टीम है. टीम इंडिया 2013 की विजेता है. वहीं 2002 में श्रीलंका के साथ वह संयुक्त रूप से खिताब पर कब्जा जमाया था.