एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

5. ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ऐतिहासिक नाबाद 400 रन की पारी खेली थी. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है.

4. कुमार संगकारा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में ट्रिपल सेंचुरी (319) और दूसरी पारी में शतक (105) लगाया था.

3. मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 426 रन बटोरे थे. उन्होंने पहली पारी में नाबाद तिहरा शतक (334) लगाया और दूसरी पारी में 92 रन जोड़े थे.

2. शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हो गए हैं. गिल ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 430 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी (269) और दूसरी पारी में 161 रन बनाए.

ग्राहम गूच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. गूच ने साल 1990 में भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 456 रन बनाए थे.