Sourav Ganguly Biopic: जानें कौन निभाएगा 'दादा' का रोल
सौरव गांगुली की बायोपिक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और "दादा" के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की बायोपिक बनने जा रही है.
सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार
सौरव गांगुली टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं और उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया था.
पांचवें टॉप रन स्कोरर
गांगुली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन (18433) बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
बड़े पर्दे पर दिखेगी दादागिरी
क्रिकेट के मैदान पर विरोधी टीम के सामने दादागिरी दिखाने वाले सौरव गांगुली की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
राजकुमार राव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में गांगुली का किरदार निभाने के लिए अभिनेता राजकुमार राव को चुना गया है.
राजकुमार की खासियत
राजकुमार अपनी दमदार अदाकारी और हर किरदार को बखूबी निभाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं.
बड़ी उपलब्धि
अगर राजकुमार को यह भूमिका मिलती है, तो यह उनके करियर की एक और शानदार उपलब्धि साबित हो सकती है.
लव रंजन हैं डायरेक्टर
2021 में फिल्म निर्माता लव रंजन ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की बायोपिक की घोषणा की थी.
आयुष्मान खुरानागांगुली की बायोपिक के लिए राजकुमार राव से पहले आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर का नाम भी चर्चा में था.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरीइससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) आई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.