टेस्ट क्रिकेट में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत, गिल की सेना ने रचा इतिहास

5. 321 रन vs न्यूजीलैंड, 2016 (इंदौर) भारत ने साल 2016 में न्यूजीलैंड को 321 रनों से रौंदा था. 475 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम सिर्फ 153 रन ही बना सकी. इस मैच में विराट कोहली (211), रहाणे (188) और पुजारा (101) ने रन बरसाए थे.

4. 336 रन vs इंग्लैंड, 2025 (बर्मिंघम) शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों से एजबेस्टन का किला फतह किया. 608 रन के लक्ष्य के  जवाब में इंग्लैंड 271 रन ही बना सकी. ये विदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत है.

3. 337 रन vs साउथ अफ्रीका, 2015 (दिल्ली) भारत ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 337 रनों से अपने टेस्ट इतिहास की तीसरी बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत ने 481 रन का टारगेट देकर प्रोटियाज टीम को सिर्फ 143 रन पर समेट दिया था. 

2. 372 रन vs न्यूजीलैंड, 2021 (मुंबई) भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से अपने टेस्ट इतिहास की दूसरी बड़ी जीत हासिल की थी. 540 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए कीवी टीम 167 पर ऑलआउट हो गई. 

1. 434 रन vs इंग्लैंड, 2024 (राजकोट) भारत ने साल 2024 में 434 रनों के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. भारत ने इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट देकर 122 पर समेट दिया था.