टेस्ट में कप्तानी करने वाले बाप-बेटों की 4 जोड़ियां
डेब्यू मैच में कप्तानीजिम्बाब्वे के जॉनेथन कैम्पबेल ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला और इसमें ही वो कप्तानी करते हुए भी नजर आए.
टी20 में खेले हैंजॉनेथन कैम्पबेल इस मैच से पहले तक जिम्बाब्वे के लिए केवल टी20 मैच ही खेले थे. उन्होंने अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं.
जिम्बाब्वे के 13वें टेस्ट कप्तानरेगुलर कप्तान क्रेग इरविन के मैच से नाम वापस लेने के बाद जॉनेथन कैम्पबेल जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं.
पिता भी कर चुके हैं कप्तानीजॉनेथन के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल भी जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने 1996 से 2002 तक 21 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी.
लिस्ट में केवल 4 जोड़ियांबाप बेटों की जोड़ियां जिन्होंने टेस्ट में कप्तानी की है, इस लिस्ट में केवल 4 जोड़ियां ही हैं. कैम्पबेल फैमली भी इस लिस्ट में जुड़ चुकी है.
फ्रैंक और जॉर्ज मानफ्रैंक मान ने इंग्लैंड के लिए 5 मैच खेले हैं और सभी में कप्तानी की है. उनके बेटे जॉर्ज मान ने भी 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
इफ्तिखार अली खान और मंसूर अली खान पटौदीभारत के लिए इफ्तिखार अली खान पटौदी ने 1946 के इंग्लैंड के टूर पर कप्तानी की थी. उके बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने भी भारत के लिए 40 मैचों में कप्तानी की है.
कॉलिन और क्रिस काउड्रेकॉलिन काउड्रे 1959 से 1969 तक इंग्लैंड के लिए 27 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. उनके बेटे क्रिस ने 1988 में 1 टेस्ट में इंग्लैंड के लिए कप्तानी की थी.
एलिस्टेयर और जॉनेथन कैम्पबेलएलिस्टेयर कैम्पबेल जिम्बाब्वे के लिए 21 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. उनके बेटे जॉनेथन कैम्पबेल ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही टीम की कप्तानी की थी.