CT 2025: विश्व कप जीतने वाले 4 खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का ऐलान 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. रोहित शर्मा कप्तान तो वहीं गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

टी20 विश्व कप का थे हिस्सा टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड से 3 खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं जो कि टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे.

चहल को नहीं मिली जगह दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है.

नहीं खेला था एक भी मैच साल 2024 में टीम इंडिया ने 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और चहल उस टीम का हिस्सा रहे थे.

सैमसन को लेकर भी हुई बहस विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर हुई मीटिंग में काफी बहस हुई लेकिन उनको 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई.

बैकअप विकेटकीपर टी20 विश्व कप 2024 में संजू सैमसन बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. लेकिन उनको चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली है.

सिराज का पत्ता हुआ साफ चैंपियंस ट्रॉफी में से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में नहीं बन पाई.

सूर्या की भी हुई टीम से छुट्टी सूर्याकुमार यादव की भी टीम इंडिया से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए छुट्टी कर दी गई है. वन-ृडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में था.

टीम इंडिया का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा