बुमराह से पहले ये 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ICC का ये अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है.

2024 में शानदार प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला है.

कौन हैं 5 प्लेयर आइए जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह से पहले कौन से 5 प्लेयर हैं, जो ये अवॉर्ड जीत चुके हैं.

विराट कोहली टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.

आर अश्विन पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 2016 में 12 टेस्ट मैच में कुल 72 विकेट चटकाए थे. इस साल उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था.

वीरेंद्र सहवाग पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर साल 2009 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

राहुल द्रविड़ पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने साल 2004 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था. वो ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय थे.