बुमराह से पहले ये 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ICC का ये अवॉर्ड बुमराह से पहले ये 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ICC का ये अवॉर्डजसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है.2024 में शानदार प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला है.कौन हैं 5 प्लेयर आइए जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह से पहले कौन से 5 प्लेयर हैं, जो ये अवॉर्ड जीत चुके हैं.विराट कोहली टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.आर अश्विन पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 2016 में 12 टेस्ट मैच में कुल 72 विकेट चटकाए थे. इस साल उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था.वीरेंद्र सहवाग पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था.गौतम गंभीर गौतम गंभीर साल 2009 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया था.राहुल द्रविड़ पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने साल 2004 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था. वो ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय थे.