IPL में ईशान किशन के ये हैं 5 पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर
ईशान किशन की नई टीम
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा. अब वह SRH के लिए खेल रहे हैं और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वीरेंद्र सहवागईशान का पहला पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनकी आक्रामक बैटिंग स्टाइल ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाए. 2015 में उन्होंने आईपीएल से संन्यास लिया था.
सचिन तेंदुलकर
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी ईशान किशन की ड्रीम लिस्ट में शामिल हैं. सचिन ने 2013 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान ने कई बार पारी का आगाज किया है. दोनों की जोड़ी MI के लिए कई बार मैच विनिंग रही है.
शुभमन गिलगुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. ईशान और शुभमन अच्छे दोस्त भी हैं.
अभिषेक शर्मा
SRH के विस्फोटक ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा फिलहाल ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. ईशान के मुताबिक, अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और पावरप्ले में शानदार खेलते हैं.
IPL में ईशान का धमाकेदार शतकईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी फॉर्म से सभी को चौंका दिया.
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश
ईशान किशन नवंबर 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. IPL में शानदार प्रदर्शन करके वह सिलेक्टर्स को प्रभावित करना चाहते हैं.
SRH में निभा रहे नई भूमिकामुंबई इंडियंस में ओपनिंग करने वाले ईशान अब SRH में वन-डाउन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या वह IPL 2025 में अपना जलवा दिखाकर टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे?