टेस्ट क्रिकेट इतिहास के वो टॉप 4 टारगेट, जो चेज हुएटेस्ट क्रिकेट इतिहास के वो टॉप 4 टारगेट, जो चेज हुएइंग्लैंड को मिला बड़ा टारगेट बर्मिंघटम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का बड़ा टारगेट दिया है, जो कि असंभव सा टारगेट है.कभी नहीं हुआ ऐसा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी भी 500 से ज्यादा का रन चेज नहीं हुआ है. ऐसे में 600 प्लस की बात ही छोड़ देनी चाहिए. सबसे बड़ा रन चेज लेकिन इन सबके बीच क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा चेज कितने रनों का है? आइए जानते हैं.सबसे बड़ा रन चेज टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रनचेज 418 रनों का है, जो साल 2003 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.414 रन (2008) साल 2008 में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में 414 रनों का टारगेट चेज हुआ था.404 रन (1948) साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का टारगेट चेज किया था.403 रन (1976) भारत ने साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रनों का टारगेट सेट किया था.इंग्लैंड का सबसे सफल टेस्ट इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज 378 रनों का है. इससे ज्यादा का चेज नहीं हुआ है.