Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय
एशिया कप 20259 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यहां जानिए एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में.
5. मुश्फिकुर रहीमबांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं. उन्होंने 25 मैचों में दो शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 830 रन बनाए हैं.
4. रोहित शर्मापूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 28 मैचों में 46.95 की औसत से 939 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
3. सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एशिया कप में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 23 मैचों में 51.10 की औसत से 2 शतकों और 7 अर्धशतकों के साथ 971 रन बनाए हैं.
2. कुमार संगकाराइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 24 मैचों में 1075 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.
1. सनथ जयसूर्याएशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है. उन्होंने 25 मैचों में 6 शतकों और 3 अर्धशतकों के साथ 1220 रन बनाए हैं.