टेस्ट रैंकिंग में इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा दिनों तक किया है नंबर-1 पर राज, बुमराह की बादशाहत बरकरार

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं. बुमराह पिछले कई दिनों से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा दिनों तक किसने नंबर-1 पर राज किया है.

5. ग्लेन मैकग्रा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मैकग्रा 1306 दिनों तक शीर्ष पर काबिज रहे थे. उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए.

4. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कमिंस टेस्ट रैंकिंग में 1313 दिनों तक नंबर-1 रहे हैं. उन्होंने अब तक 71 टेस्ट में 309 विकेट लिए हैं.

3. मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1711 दिनों आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रहे. उन्होंने अपने करियर में 133 टेस्ट में 800 विकेट चटकाए. वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

2. कर्टली एम्ब्रोस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खतरनाक गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस हैं. एम्ब्रोस 1719 दिनों तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रहे. उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में कुल 405 विकेट झटके.

1. डेल स्टेन ICC टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 गेंदबाज रहने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज 2343 दिनों तक टॉप पर रहे. उन्होंने अपने करियर में 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए.