T20 क्रिकेट में 500+ विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, नंबर-1 पर कौन?

टी20 क्रिकेट में किंग टी20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ पांच गेंदबाजों ने ही 500 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. यहां जानिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में.

5. शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में 500+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नई एंट्री हुई है. उन्होंने अब तक 502 विकेट लिए हैं.

4. इमरान ताहिर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर 45 साल के साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जो टी20 क्रिकेट में अब तक 554 विकेट चटका चुके हैं.

3. सुनील नरेन वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन इस लिस्ट में नंबर- 3 पर हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 590 विकेट चटकाए हैं.

2. ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 631 विकेट झटके हैं और वह ऐसा करने वाले एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं.

1. राशिद खान अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 660 विकेट हासिल किए हैं.