मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इससे पहले आइए जानते हैं इस मैदान पर किसने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.
5. जिम लेकर
इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर जिम लेकर मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 1950 से 1956 के बीच 5 टेस्ट मैचों में 27 विकेट चटकाए थे.
4. क्रिस वोक्स
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेल रहे क्रिस वोक्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और 14 पारियों 35 विकेट चटकाए हैं.
3. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज रहे जेम्स एंडरसन इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2004 से 2024 के बीच 11 मैचों की 22 पारियों में 38 विकेट लिए.
2. स्टूअर्ट ब्रॉड
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2008 से 2023 के बीच इस मैदान पर 11 मैच खेले और 46 विकेट अपने नाम किए.
1. एलेक्स बेडसर
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एलेक्स बेडसर के नाम मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1946 से 1955 तक इस मैदान पर 7 मुकाबले खेले और 51 विकेट चटकाए.