IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीजभारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आइए जानते हैं इस दौरान किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
5. जोश टंगइस लिस्ट में पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग हैं. उन्होंने दो मुकाबलों में 33 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं.
4. आकाश दीपतेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दो मैचों में 11 विकेट झटके. उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए थे.
3. मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने अब तक चार टेस्ट की 7 पारियों में 39.71 के औसत से 14 शिकार किए हैं.
2. जसप्रीत बुमराहभारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में तीन मैचों की पांच पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं.
1. बेन स्टोक्सबेन स्टोक्स फिलहाल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह अभी तक चार मैचों में 25.23 के औसत से 17 विकेट ले चुके हैं.