इंग्लैंड में टेस्ट में 1000+ रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास ऋषभ पंत इंग्लैंड में टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं. उनके नाम अब 1018 रन हैं.

टॉप 5 बल्लेबाज आइए जानते हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन हैं.

सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. उन्होंने 17 मैचों में 1575 रन बनाए हैं.

राहुल द्रविड़ द वॉल के नाम से जाना जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में बनाए 13 टेस्ट मैच में 1376 रन बनाए हैं.

सुनील गावस्कर 1970 और 80 के दशक में इंग्लैंड की पिचों पर राज करने वाले सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए हैं.

विराट कोहली साल 2018 और 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1096 रन बनाए हैं.

केएल राहुल इंग्लैंड में केएल राहुल का बल्ला जमकर गरजता है. यही कारण है कि वो भी इस सूची में शामिल हैं. उन्होंने यहां पर 11 टेस्ट मैचों में 1035 रन बनाए हैं.

पंत की उपलब्धि ऋषभ पंत ने न सिर्फ 1000 रन पूरे किए, बल्कि विकेटकीपर के रूप में इतिहास रच दिया. वो यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर हैं.