लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह कहां?

जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा. इससे पहले हम आपको बताएंगे लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में. हालांकि, इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है.

5. जहीर खान भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस लिस्ट में पांचवें नंबर आते हैं. उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले 3 टेस्ट मैचों में 26.36 की औसत से कुल 11 विकेट लिए हैं.

4. अनिल कुंबले भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. उन्होंने इस मैदान पर तीन टेस्ट खेले और 12 विकेट झटके.

3. इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम भी लॉर्ड्स के मैदान पर 17 विकेट हैं, जो उन्होंने 4 टेस्ट की सात पारियों में हासिल की है. वह संयुक्त रूप से लॉर्ड्स में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

2. कपिल देव भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंर कपिल देव ने लॉर्ड्स में सिर्फ 4 टेस्ट मैचों की सात पारियों में 17 विकेट हासिल किए. वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

1. बिशन सिंह बेदी भारत के पूर्व दिग्गज के स्पिनर बिशन सिंह बेदी लॉर्ड्स में सिर्फ 4 टेस्ट में 17 विकेट लेकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने यहां चार विकेट हॉल और पांच विकेट हॉल लेने का करनामा भी किया है.