एजबेस्टन में इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
1. चेतन शर्मापूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम एजबेस्टन के मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यहां साल 1986 में सिर्फ एक टेस्ट खेला और 10 विकेट हासिल किए.
2. इरापल्ली प्रसन्नालिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व स्पिनर इरापल्ली हैं, जिन्होंने एजबेस्टन में दो टेस्ट मैचों में 8 विकेट चटकाए. उन्होंने यहां 1967 और 1974 में 1-1 टेस्ट खेला था.
3. रविचंद्रन अश्विनलिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने एजबेस्टन में 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेला और सात विकेट अपने नाम किए.
4. कपिल देवपूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने एजबेस्टन मैदान पर दो टेस्ट में 7 विकेट झटके. उन्होंने पहला मैच 1997, जबकि दूसरा 1986 में खेला था.
5. ईशांत शर्माभारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एजबेस्टन के मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले हैं और 7 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने यहां 2011 और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था.