एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय, गिल बन सकते हैं नंबर-1
1. सुनील गावस्करसुनील गावस्कर के नाम भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों में 774 रन बनाए थे.
2. सुनील गावस्करइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 732 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिलशुभमन गिल ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में 722 रन ठोक दिए हैं.अब गिल 5वें टेस्ट में 53 रन बनाकर नंबर-1 बन जाएंगे.
4. यशस्वी जायसवालयशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2023-24 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे.
5. विराट कोहलीपांचवें नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 697 रन बनाए थे.