लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है. इससे पहले आइए जानते हैं लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?

5. गुंडप्पा विश्वनाथ पूर्व बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले  पांचवें भारतीय हैं. उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले चार टेस्ट में 34.00 के औसत से 272 रन बनाए.

4. वीनू मांकड़ पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़ इस फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में दो टेस्ट मैच खेले और चार पारियों में 83.25 की शानदार औसत से 333 रन बनाए.

3. सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने लॉर्ड्स में पांच टेस्ट में 34.00 के औसत से 340 रन बनाए. गावस्कर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर भी हैं.

2. राहुल द्रविड़ 'द वॉल' के नाम से मशूहर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में अपने करियर में चार टेस्ट में 59.00 की औसत से 354 रन बनाए.

1. दिलीप वेंगसरकर लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है. उन्होंने यहां 4 टेस्ट मैचों में 72.57 के शानदार औसत से 508 रन बनाए.