IPL में 'फाइफर' लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, टॉप-5 में तीन भारतीय

5. भुवनेश्वर कुमार (33 साल, 99 दिन) भुवनेश्वर ने 2023 में SRH की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइफर झटका था. मौजूदा सीजन में वो आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

4. दिमित्री मस्कारेन्हास (34 साल, 165 दिन) 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे.

3. मोहित शर्मा (34 साल, 250 दिन) गुजरात टाइटंस के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

2. मिचेल स्टार्क (35 साल, 59 दिन) मिचेल स्टार्क ने IPL 2025 में SRH के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेकर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. स्टार्क ने आईपीएल में पहली बार पंजा खोला है.

1. अनिल कुंबले (38 साल, 138 दिन) अनिल कुंबले अब भी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी के लिए उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे.