WTC Final में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
WTC फाइनल 2025ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले आइए जानते हैं WTC Final में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं?
5. विराट कोहलीटेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2 WTC फाइनल में 120 रन बनाए हैं. फाइनल में उनका सर्वोच्च स्कोर 49 है.
4. रोहित शर्माभारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रोहित ने 2 WTC फाइनल में 122 रन बनाए हैं, जिसमें 43 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
3. स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. स्मिथ ने 2023 के फाइनल में 155 रन बनाए हैं, जिसमें 121 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.
2. ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 2023 में खेले गए एकमात्र फाइनल में 181 रन ठोक दिए हैं. फाइनल में हेड का सर्वोच्च स्कोर भारत के खिलाफ 163 रन था.
1. अजिंक्य रहाणेWTC फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है. उन्होंने 2 मैचों में 199 रन बनाए हैं, जिसमें 89 उनका सर्वोच्च स्कोर है.