टेस्ट में नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जो रूट ने किया कमाल

5. विराट कोहली विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने नंबर 4 पर 99 टेस्ट खेले और कुल 7,535 रन बनाए. हालांकि, वह 8 हजार रन के आंकड़े से दूर रह गए. मई 2025 में विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

4. जो रूट इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 99 टेस्ट में नंबर 4 पर खेलते हुए 8,032 रन बना लिए हैं. भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में की दूसरी पारी में 40 रन बनाते हुए उन्होंने ये आंकड़ा पार किया, जो विराट नहीं कर पाए..

3. जैक्स कैलिस तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने चौथे नंबर पर खेलते हुए 111 टेस्ट में 9,033 रन बनाए.

2. महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने नंबर 4 पर 124 टेस्ट खेले और 9,509 रन बनाए.

1. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने इस पोजिशन पर खेलते हुए 179 टेस्ट मैचों में जबरदस्त 13,492 रन ठोके.