ENG vs IND टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
सीरीज ड्रॉइंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ हो गई. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की.
टॉप 5 खिलाड़ी
आइए जानते हैं इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा चौका लगाने टॉप 5 खिलाड़ी कौन-कौन हैं.
शुभमन गिलभारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 754 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 85 चौके भी निकले.
केएल राहुलटीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में नई जिम्मेदारी संभालते हुए 5 मैचों में 532 रन बनाए. इस दौरान 69 चौके भी लगाए. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
बेन डकेटइंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 टेस्ट की 10 इनिंग में 532 रन बनाए. वो सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 63 चौके के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यशस्वी जायसवालभारत को शानदार शुरुआत दिलाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 10 इनिंग में 411 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 63 चौके निकले. वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
हैरी ब्रूकइंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के बल्ले से इस सीरीज में 56 चौके निकले. वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.