WPL 2025 में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले टॉप 7 प्लेयरWPL 2025 में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले टॉप 7 प्लेयर1. एश्ले गार्डनर एश्ले गार्डनर ने डब्ल्यूपीएल 2025 में 9 मैचों में कुल 18 छक्के लगाए. वो इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली प्लेयर हैं.2. शैफाली वर्मा दिल्ली के लिए शैफाली वर्मा ने इस सीजन में 9 मैचों में कुल 16 छक्के लगाए.3. चिनले हेनरी चिनले हेनरी ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में 7 मैचों में कुल 15 छक्के लगाए.4. ऋचा घोष ऋचा घोष ने डब्ल्यूपीएल 2025 में कुल 13 छक्के लगाए.5. एलिस पेरी एलिस पेरी ने इस सीजन में 8 मैचों में 11 छक्के लगाए.6. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 मैचों में कुल 11 छक्के लगाए.7. हेले मैथ्यूज हेले मैथ्यूज ने 10 मैचों में 9 छक्के लगाए.