साल 2000 के बाद सर्वश्रेष्ठ ODI बल्लेबाजी रैंकिंग वाले टॉप 8 प्लेयर्स

1.विराट कोहली कोहली ने 297 मैचों में 13,963 रन बनाए हैं. जिसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल है.

2. एबी डिविलियर्स डिविलियर्स ने 228 मैचों में 9,577 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 25 शतक और 53 अर्धशतक बनाए हैं.

3. एमएस धोनी धोनी के नाम वनडे के 350 मैचों में 50.58 की औसत से 10,773 रन दर्ज है. उन्होंने 10 शतक और 73 फिफ्टी भी लगाए हैं.

4. रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने 268 मैचों में 40.58 की औसत से 10,988 रन बनाए हैं. उनके नाम 32 शतक और 57 अर्धशतक है.

5. डेविड वॉर्नर वॉर्नर ने 161 मैचों में 6932 रन बनाए हैं. जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है.

6. कुमार संगाकारा संगाकारा के नाम 404 मैचों में 41.98 की औसत 14,234 रन है. जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है.

7. युवराज सिंह युवराज सिंह ने 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है.

8. बाबर आजम बाबर के नाम 126 मैचों में 6019 रन बनाए हैं. जिसमें 19 शतक और 34 अर्शशतक शामिल है.