भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप 8 गेंदबाज
600 विकेटबाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है.
अनिल कुंबलेदिग्गज स्पिन गेंजबाज कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 401 मैचों में 953 विकेट दर्ज हैं.
आर अश्विनहाल ही में सन्यास लेने वाले आर अश्विन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 287 मैचों की 379 पारियों में 765 विकेट हासिल किए हैं.
हरभजन सिंहदिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत के लिए 365 मुकाबले खेले हैं जिसकी 442 पारियों में उनके नाम 707 विकेट दर्ज हैं.
कपिल देवभारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 356 मैचों की 448 पारियों में 687 विकेट झटके हैं.
रवींद्र जडेजाऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक भारत के लिए 352 मैच खेल चुके हैं जिसकी 411 पारियों में उन्होंने 600 विकेट लिए हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाज हैं.
जहीर खानबाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारत के लिए 303 मैचों की 373 पारियों में 597 विकेट लिए हैं.
जवागल श्रीनाथजवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए 296 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसकी 348 पारियों में उन्होंने 551 विकेट हासिल किए हैं.
मोहम्मद शमीतेज गेंदबाज मौहम्मद शमी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने भारत के लिए 191 मैच खेले हैं जिसकी 248 पारियों में उनके नाम 452 विकेट झटके हैं.