WPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 8 बल्लेबाजWPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 8 बल्लेबाज1. एलीस पेरी (Ellyse Perry) WPL 2024 में आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 347 रन बनाई थी.2. मेग लैनिंग (Meg Lanning) दिल्ली कैपिल्टस के लिए मेग लैनिंग ने 9 मैचों में 331 रन बनाई थी.3. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा ने 9 मैचों में 309 रन बनाई थी.4. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 300 रन बनाई थी.5. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति ने पिछले सीजन में 8 मैचों में 295 रन बनाई थी.6. बेथ मूनी (Beth Mooney) बेथ मूनी ने पिछले सीजन में 8 मैचों में 285 रन बनाई थी.7. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) हरमनप्रीत कौर ने 7 मैचों में 268 रन बनाई थी.8. ऋचा घोष (Richa Ghosh) ऋचा घोष ने 10 मैचों में 257 रन बनाई थी.