भारत के लिए 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IND vs ENG सीरीज का आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज (बुधवार) 22 जनवरी हो गया है.
अर्शदीप ने रचा इतिहास
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
अर्शदीप के नाम बड़ी उपलब्धिटीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेते ही भारत के लिए टी20 आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम टी20आई में 97 विकेट हो गए हैं.
टॉप पांच गेंदबाज
आइए पांच ऐसे गेंदबाज के नाम जानते हैं, जिन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
1. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 97 विकेट दर्ज है.
2. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
अर्शदीप सिंह से पहले ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज था. युजी के नाम 96 विकेट दर्ज है.
3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 91 विकेट दर्ज है.
4. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 90 विकेट चटकाए हैं.
5. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 89 विकेट चटकाए हैं.