मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. वीनू मांकड़ पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के नाम मैनचेस्टर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. मांकड़ ने इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले और तीन पारियों में 9 विकेट लिए.

2. सैयद आबिद अली  इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज आबिद अली हैं, जिन्होंने इस मैदान पर खेले 2 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए.

3. लाला अमरनाथ महान भारतीय क्रिकेटर लाला अमरनाथ ने भी मैनचेस्टर में 8 विकेट लिए हैं, जो उन्होंने सिर्फ एक मैच खेले.

4. सुभाष गुप्ते सुभाश गुप्ते ने मैनचेस्टर के मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला और 6 विकेट चटकाए.

5. दिलीप जोशी दिलीप जोशी ने भी मैनचेस्टर के मैदान पर एक मैच में 6 विकेट अपने नाम किए.

6. रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम की बात करें तो मैनचेस्टर में सिर्फ रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी की है. उन्होंने यहां अब तक 1 मैच खेला और सिर्फ 1 विकेट लिया है.