U19 WC: चैंपियन बनी टीम इंडिया को ICC ने क्यों नहीं दिया पैसा?

दूसरी बार बनी चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने 2023 में भी यह खिताब जीता था.

दक्षिण अफ्रीका को दी मात कुआलालंपुर में 2 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब जीता.

नहीं मिली प्राइज मनी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद, भारतीय टीम को ICC की ओर से कोई प्राइज मनी नहीं मिला.

जय शाह भी थे मौजूद फाइनल के दौरान ICC के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे. उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल दिए, लेकिन किसी भी तरह की प्राइज मनी नहीं दी गई.

पिछली बार भी नहीं मिला था इनाम लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले, जब भारत ने दो साल पहले पहली बार यह खिताब जीता था, तब भी टीम को कोई नकद इनाम नहीं मिला था.

कोई प्राइज मनी नहीं आईसीसी के नियमों के अनुसार, अंडर-19 स्तर के किसी भी वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी देने का कोई प्रावधान नहीं है.

मेंस वर्ल्ड कप में भी इनाम नहीं मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी विजेता टीम को नकद इनाम नहीं दिया जाता है.

BCCI दे सकती है इनाम भले ही आईसीसी खिलाड़ियों को कोई प्राइज मनी नहीं देती, लेकिन BCCI इस मामले में हमेशा उदार रहा है और इस बार भी ऐसा कर सकता है.

पिछली बार दिए थे 5 करोड़ पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप की जीत के बाद, बीसीसीआई ने विजेता टीम के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की थी.