टेस्ट क्रिकेट में नाइट वॉचमैन क्या होता है?

आखिरी टेस्ट इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में चल रहा है. तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है.

नाइट वॉचमैन बने आकाश दीप ओवल मैच के दूसरे दिन के आखिरी में साई सुदर्शन के आउट होने के बाद आकाश दीप नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर आए और 4 रनों की पारी खेली.

आकाश दीप की शानदार पारी तीसरे दिन आकाश दीप 66 रनों की पारी खेलकर शानदार तरीके से नाइट वॉचमैन की भूमिका निभाई.

क्या होता है नाइट वॉचमैन लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में नाइट वॉचमैन क्या होता है? आइए आपको इसका उत्तर देते हैं.

क्या होता है इनका काम नाइट वॉचमैन एक ऐसा बल्लेबाज होता है, जो दिन के खेल के अंत में ऐसे समय क्रीज पर आता है, जब खेल कुछ ही देर का बचा हो.

मुख्य बल्लेबाजों को प्रोटेक्ट करना इसका काम आखिरी कुछ समय में विकेट को बचाना होता है, ताकि मुख्य बल्लेबाज अगले दिन सुरक्षित से बल्लेबाजी कर सके. ऐसे में इस मैच में आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन की भूमिका निभाई.