जैनिक सिनर की नेटवर्थ कितनी है? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाईजैनिक सिनर की नेटवर्थ कितनी है? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई जैनिक सिनर बने चैंपियन जैनिक सिनर ने इतिहास रचते हुए विंबलडन 2025 का खिताब जीत लिया है.अल्कारेज को दी पटखनी 23 साल के इटैलियन स्टार ने फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज को हराकर टाइटल अपने नाम किया.कितनी मिली इनाम राशि? विंबलडन चैंपियन बनने के बाद सिनर को इनाम के रूप में करीब 34 करोड़ से ज्यादा रुपये मिले हैं. कितनी है नेटवर्थ? जैनिक सिनर ने बहुत ही कम उम्र में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है.30 मिलियन डॉलर सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबकि साल 2025 में जैनिक सिनर की उनकी नेटवर्थ करीब 30 मिलियन डॉलर आंकी गई है.विज्ञापन से मोटी कमाई सिनर टेनिस के अलावा विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं.नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी साल दर साल जैनिक सिनर की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.