भारत-पाक की टेस्ट क्रिकेट में कब हुई थी आखिरी बार भिड़ंत?

पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत 2006 में कराची में खेले गए इस टेस्ट में पाकिस्तान ने भारत को 341 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली थी. आइए जानते हैं उस यादगार टेस्ट का पूरा लेखा-जोखा.

पठान का कहर पहली ही ओवर में पठान ने पाकिस्तान के टॉप 3 बल्लेबाज को आउट कर दिए, स्कोर 0/3 था लेकिन फिर कमरान अकमल ने 113 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला.

भारत 238 पर ऑलआउट मो. असिफ (4 विकेट) और अब्दुल रज्जाक (3 विकेट) ने भारत को बैकफुट पर भेज दिया. युवराज सिंह (45) और इरफान पठान (40) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं रहा और भारत 238 पर ढेर हो गई.

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बरसाए रन फैसल इकबाल (139), यूसुफ (97), रज्जाक (90), यूनुस (77) और अफरीदी (60) ने भारत को थकाकर रख दिया. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 599/7 बनाए और भारत को जीत के लिए 607 का टारगेट दिया.

भारत की दूसरी पारी में लड़े युवराज दूसरी पारी में युवराज सिंह ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनका साथ कोई न दे सका. भारत सिर्फ 265 रन ही बना पाया और मैच गंवा दिया.

कमरान चमके, यूनुस छाए कमरान अकमल को शानदार शतक और 6 कैचों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं यूनुस खान ने पूरी सीरीज में 553 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

सीरीज 1-0 से पाकिस्तान के नाम तीन मैचों की सीरीज में पहला और दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने एकतरफा जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाया था.

भारत की सबसे बड़ी हारों में से एक टीम इंडिया की 341 रन की यह हार रन डिफरेंस के मामले में भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हारों में शुमार हो गई.

इतिहास में दर्ज आखिरी भारत-पाक टेस्ट ये मैच भारत-पाक के बीच अब तक का आखिरी टेस्ट था. तब से दोनों टीमें सिर्फ वर्ल्ड कप, एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती रही हैं.