ओवल में टीम इंडिया आखिरी बार टेस्ट खेलने कब उतरी थी?ओवल में टीम इंडिया आखिरी बार टेस्ट खेलने कब उतरी थी?पांचवां टेस्ट इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाना है.निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल में निर्णायक मुकाबला खेला जाना है.2021 में आखिरी टेस्ट टीम इंडिया आखिरी बार इस मैदान पर 2-6 सितंबर, 2021 को टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी थी.विराट कोहली की कप्तानी उस समय भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां पर 157 रनों से जीत दर्ज की थी.रोहित की शानदार पारी दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.चार साल बाद अब करीब चार साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर से इस मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.निर्णायक मुकाबला भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए किसी भी हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.