IPL में किस गेंद से खेलते हैं खिलाड़ी? कितनी है उसकी कीमत?
IPL में इस्तेमाल होती है कूकाबूरा गेंदIPL में जो गेंद खेली जाती है, वो कूकाबूरा की होती है. इसका रंग सफेद होता है और यह दुनिया के अन्य बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में भी इस्तेमाल होती है.
कूकाबूरा गेंद का इतिहास
कूकाबूरा गेंद का इतिहास 1970 के दशक से जुड़ा है. यह गेंद वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट और डे-नाइट मैचों में पहली बार इस्तेमाल की गई थी.
कूकाबूरा बॉल का प्रयोगकूकाबूरा बॉल का प्रयोग सिर्फ IPL में नहीं यह गेंद सिर्फ IPL में नहीं, बल्कि ICC टूर्नामेंट्स और बाईलेटरल सीरीज में भी उपयोग की जाती है.
कूकाबूरा गेंद की खासियतकूकाबूरा गेंद की लेदर क्वालिटी उसे लंबी दूरी तक यात्रा करने में मदद करती है, जिससे IPL में बल्लेबाजों द्वारा कई शानदार छक्के देखने को मिलते हैं.
गेंद की सिलाई और मेकिंगकूकाबूरा गेंद की सीमें ज्यादा बाहर नहीं होतीं. इसकी सिलाई दो लेयर की होती है, जो हाथ से की जाती है, बाकी की सिलाई मशीन से की जाती है.
कूकाबूरा बॉल का इस्तेमाल क्यों होता है?इस गेंद की खासियत है इसकी गुणवत्ता और निर्माण, जो इसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए परफेक्ट बनाती है.
IPL 2025 में कूकाबूरा का होगा इस्तेमालजैसा हर सीजन में होता है, IPL 2025 में भी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होने वाला है.
कूकाबूरा गेंद की कीमत
अगर आप सोच रहे हैं कि कूकाबूरा गेंद की कीमत क्या है, तो बता दें कि इसकी कीमत लगभग 18000 रुपये है.
कूकाबूरा गेंद का महत्वIPL में इस खास गेंद की मदद से IPL में शानदार रनों की बौछार होती है, और यही कारण है कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गेंद है.