Women's Day: देश के लिए मेडल जीत चुकी हैं ये 8 बेटियां
1. कर्णम मल्लेश्वरी (वेटलिफ्टिंग)
सिडनी में आयोजित ओलंपिक गेम्स 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने मेडल अपने नाम किया था. वह वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं थीं.
साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
साइना नेहवाल ने 2012 में आयोजित लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
मैरी कॉम (बॉक्सिंग)साल 2012 में लंदन ओलंपिक गेम्स में मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की थी. वह ओलंपिक में बॉक्सिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं थीं.
पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता था, और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
साक्षी मलिक (कुश्ती)भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं.
मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग)
टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वह दूसरी महिला वेटलिफ्टर एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता है.
लवलीना बोरहेगन (बॉक्सिंग)टोक्यो ओलंपिक 2020 में लवलीना बोरहेगन ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.
मनु भाकर (शूटिंग)
2024 के पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.